निजी विद्यालयों द्वारा ऑनलाइन क्लासेस को बंद करने के विरोध में उपायुक्त को पत्र लिखकर ईमेल
मनीष रंजन की रिपोर्ट
झारखंड सरकार के आदेशानुसार राज्य में नौवीं से बारहवीं तक के कक्षाओं को ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों तरीके से चलाने का आदेश निर्गत किया है पर आदेश का उल्लंघन करते हुए धनबाद के निजी विधालयों ने ऑनलाइन क्लासेस को बंद कर सिर्फ ऑफलाइन क्लासेस चला रहे हैं। झारखंड अभिभावक महासंघ के उपाध्यक्ष एवं अभिभावक कुमार मधुरेंद्र सिंह ने धनबाद के उपायुक्त को पत्र लिखकर ईमेल किया है जिसमें उन्होने सरकार के आदेश के उल्लंघन का जिक्र कर अविलंब ऑफलाइन के साथ साथ ऑनलाइन क्लासेस को जारी रखने की अपील की है। उन्होने कहा है कि जब तक बच्चों को वैक्सीन की एक डोज नहीं लग जाती है तब तक किसी भी रूप में ऑनलाइन क्लासेस को जारी रखा जाये।
कुमार मधुरेंद्र सिंह ने कहा है कि जो अभिभावक अपने बच्चों को सुरक्षा कारणों से कोविड संक्रमण के डर से स्कूलों में नहीं भेज रहे हैं। उन बच्चों को दो दिन से पाठ्यक्रम ऑनलाइन स्कूल बंद कर रखा है और एक तरह से स्कूलों में बुलाने के लिए बाध्य करने जैसा है।
उन्होंने इस पत्र की प्रति धनबाद के जिला शिक्षा अधीक्षक एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के लिए दिया है।