निरसा पुलिस ने छापेमारी कर 41 टन कोयला किया जब्तध
निरसा पुलिस ने छापेमारी कर 41 टन कोयला किया जब्तनिरसा पुलिस ने छापेमारी कर बुधवार को 41 टन अवैध कोयला जब्त किया. निरसा थाना क्षेत्र के निरसा स्थित बबलू सिंह के भट्टा के बगल में डिपो बनाकर कोयला जमा किया जाता था और तिरपाल से ढक कर रखा गया था. इस पर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की. निरसा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी दीलिप यादव ने छापेमारी कर कोयला जब्त किया. साथ ही कोयले के अवैध कारोबार में संलिप्त मक्खू सिंह, बबलू सिंह व मजनू बाउरी के खिलाफ मामला दर्ज किया. प्रभारी दीलिप यादव ने बताया की पिछले दिनों हुई खान दुर्घटना में मजदूरों के मौत मामले में जानकारी मिली कि उक्त सभी लोगों द्वारा अवैध उत्खनन कर अवैध रूप से कोयला लिया जाता था. डिपो में जमा कर ट्रक से बंगाल और बिहार भेजा जाता था. इसी सूचना के आधार पर एसडीपीओ पीतांबर सिंह खेरवार के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई. जिसके बाद उक्त भट्टा से 41 टन अवैध कोयला जब्त किया गया. जल्द ही सभी आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया जाएगा.