निर्धारित कोटे से कम श्रद्धालुओं ने फौजदारी दरबार में हाजिरी लगाई
निर्धारित कोटे से कम श्रद्धालुओं ने फौजदारी दरबार में हाजिरी लगाई
बासुकीनाथ से प्रियव्रत झा की रिपोर्ट
विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बासुकिनाथ स्थित फौजदारी दरबार में आश्विन महीने की शुक्ल पक्ष सोमवार द्वादशी तिथि को प्रातः सरकारी पूजा के बाद शिव भक्तों के दर्शन के लिए मंदिर को खोल दिया गया। ऑनलाइन ई पास के माध्यम से श्रद्धालु सोमवारी पूजा दर्शन में भाग ले रहे थे। 160 भक्तों ने सोमवारी पूजा दर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें सिर्फ 110श्रद्धालुओं ने फौजदारी नाथ का दर्शन किया। इस मौके पर पूजा के लिए आए श्रद्धालु मंदिर न्यास समिति की ओर से लागू किए गए नियमों को कड़ाई से पालन करते देखे गए। लाइन में खड़े तमाम श्रद्धालु सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क लगाए हुए थे। उच्चतम न्यायालय एवं झारखंड सरकार के निर्देशानुसार सुबह 7 बजे से 11 बजे तक ऑनलाइन पूजा दर्शन का प्रावधान किया गया है। इसके तहत एक घंटे में 40 की संख्या में श्रद्धालु दर्शन कर सकते हैं। इस मौके पर ऑनलाइन दर्शन के अलावा पड़ोसी बिहार एवं बंगाल के श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा।