नेक कार्य के लगातार 57 दिन
मनीष रंजन की रिपोर्ट
वैश्विक महामारी कोविड 19 में देश भर में लाॅकडाउन की वजह से हर वर्ग के लोग परेशान हैं। हर आमजन एवं प्रवासी मजदूरों, बेघर लोगों के लिए एवं असहाय लोगों के लिए लाॅकडाउन पीरियड में पिछले 57 दिनों से हमेशा की तरह आज भी फरिश्ता बन कर आये धनबाद के राम-रहीम के जोड़ी के रूप में मशहूर जिला चैंबर के महासचिव श्री अजय नारायण लाल एवं पुराना बाजार चैंबर के पूर्व अध्यक्ष श्री सोहराब खान ने आज भी उस कार्यक्रम को जारी रखा । राम-रहीम के नाम से चर्चित है, इस जोड़ी द्वारा चलाए जा रहे अभियान “एक कोशिश अपने हिस्से की इंसानियत निभाने की” लॉकडाउन के दौरान गरीब,असहाय,जरूरतमन्दों को लगातार पिछले 57दिनों से लगातार 500 लोगों की भोजन की व्यवस्था की जा रही है। आज इस अभियान के सेवा स्थल कमलोदय भवन, गाँधी रोड में धनबाद के पुलिस उपाधीक्षक, विधि-व्यवस्था श्री मुकेश कुमार एवं बैंक मोड़ थाना प्रभारी श्री वीर कुमार उपस्थित हुए और इंसानियत निभाने की लगातार 57 दिनो से चल रहे अभियान में शामिल हो कर अपनी सेवा दी । कोरोना योद्धा अजय लाल एवं सोहराब खान की पूरी टीम को इंसानियत धर्म को निभाने के लिए बधाई दी। श्री मुकेश कुमार ने जरूरतमन्दों के इस सेवा को सराहनीय बताया एवं कहा कि अजय लाल- सोहराब खान की जोड़ी आज के समाज के लिए एक मिशाल है। इन दोनों की जितनी प्रशंसा की जाए कम है।