नेगेटिव रिपोर्ट आने पर इंस्टिट्यूशनल कोरेंटिन से होम कोरेंटिन में भेजने का उपायुक्त ने दिया निर्देश
उपायुक्त श्री अमित कुमार ने इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गए लोगों का कोविड – 19 रिजल्ट नेगेटिव आने पर उनको होम कोरेंटिन में भेजने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारियों को दिया है।
उपायुक्त ने कहा कि जिले के विभिन्न इंस्टीट्यूशनल कोरेंटिन सेंटर में रखे गए लगभग 500 से अधिक लोगों का कोरोना टेस्ट रिजल्ट नेगेटिव मिला है।
जिन लोगों का रिपोर्ट नेगेटिव आया है वैसे लोगों को होम कोरेंटिन में भेजने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारियों को दिया है।
होम कोरेंटिन में रहने पर भी इन लोगों को कोविड-19 से संबंधित सभी निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करना होगा। अति आवश्यक काम के लिए घर से बाहर निकलने पर मास्क या फेस कवर पहनना तथा शारीरिक दूरी का पालन करना अनिवार्य होगा।