नेहरू युवा केंद्र द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित
पथरगामा से शशी भगत की रिपोर्ट
नेहरू युवा केंद्र के निर्देश पर पथरगामा प्रखंड अंतर्गत बसबिट्टा गाॅव में समाजिक दूरी का पालन करते हुए वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक दीपक कुमार ने बताया कि आज हमारा पर्यावरण प्रदूषण हो गया है फलतः वायुमंडल में विभिन्न प्रकार के बीच कार्बन डाई आक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड एवं अन्य प्रकार के विषैले गैस फैलने से विभिन्न प्रकार की बीमारियां फैल गई हैं। कहा कि समय पर वृक्ष नहीं लगाया जाए तो आने वाला भविष्य पर खतरा मंडरा सकता है।उन्होंने कहा कि अंधाधुंध पेड़ कटार्इ के कारण समय पर बारिश की संभावना भी कम हो गई है इसलिए पेड़ पौधे को विशेष ख्याल रखते हुए अधिक से अधिक मात्रा में पेड़ पौधे लगाए जाने चाहिए ताकि पर्यावरण प्रदूषित होने से रोका जा सके जिससे आस.पास पर्यावरण शुद्ध हो सके। मौके पर उपस्थित राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक दीपक कुमार दास ,गोपाल दास ,राखी कुमारी, उज्जवल कुमार, सुलोचना कुमारी एवं गौतम कुमार महतो आदि उपस्थित थे ।