नौकरी का झांसा देकर ठगी करने के आरोप में युवक गिरफ्तार

0

गोड्डा कार्यालय

महागामा प्रखंड अंतर्गत हनवारा थाना क्षेत्र के गोरगावाँ गांव 35 वर्षीय मु० असलम फैज उर्फ उर्फ बुटो को नौकरी का झांसा देकर ठगी करने के मामले में हनवारा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ज्ञात हो कि बसंतराय थाना क्षेत्र के जमनीकोला निवासी इदरीश अंसारी ने नौकरी के नाम पर एक लाख अट्ठाइस हजार रुपये की ठगी एवं जालसाजी करने के आरोप में हनवारा थाना में लिखित आवेदन देते हुए कारवाई की मांग की थी। बताया गया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था।जिसे नाटकीय तरीके से पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया । इस संबंध में हनवारा थाना प्रभारी दीपक कुमार सिन्हा एवं अनुसंधान कर्ता डीके तिवारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से ही आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर चल रहा था।जिसे गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को नाटकीय तरीके गिरफ्तार कर लिया गया है।पुलिस की इस कार्रवाई से अन्य आरोपियों के बीच हडकंप मचा हुआ है।छापेमारी के दौरान हनवारा थाना प्रभारी दीपक कुमार सिन्हाए एएसआई संचु उरांवएदेव कुमार तिवारीएआदि पुलिस बल शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *