नौजवान कमिटि के लोगों ने मुथुट फिनकॉर्प लूटपाट को विफल करने वाले एनकाउंटर स्पेशलिस्ट डाॅ पी के सिंह सहित सहयोगियों को सम्मानित किया

0
मनीष रंजन की रिपोर्ट

धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के मटकुरिया रोड स्थित मुथूट फिनकार्प में बैंक मोड़ थाना प्रभारी डॉ.प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में अदम्य साहस का परिचय देते हुए लूट की घटना से बचाने के लिए बैंकमोड़ थाना प्रभारी डॉ पी.के सिंह एवं उनके सहयोगीयों कांस्टेबल श्री गौतम सिंह एवं श्री उत्तम कुमार को अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छा देकर नौजवान कमिटी पुराना बाज़ार के संस्थापक सदस्य सह सामाजिक कार्यकर्ता सोहराब खान एवं इमरान अली की अगुवाई में नौजवान कमिटि ने सम्मानित किया।मौके पर सोहराब खान एवं इमरान अली ने कहा की थाना प्रभारी डॉ.पी.के सिंह के नेतृत्व में एक बड़ी घटना को घटने से रोकना काफ़ी सराहनीय कार्य है।
सोहराब खान एवं इमरान अली ने कहा कि जब पुलिस अपराध रोकने में चूक जाती है पुलिस की आलोचना भी होती है तो पिछले दिनों पुलिस की सराहनीय एवं साहसिक कार्य के लिए सम्मान भी मिलना चाहिए ताकि पुलिस का मनोबल ऊँचा रहे।
सोहराब एवं इमरान ने कहा की घटना में शामिल पकड़े गए दोनों अपराधियों के द्वारा अन्य कई बड़ी घटनाओं का भी उद्भेदन होने की संभावना है। आम जनता एवं व्यवसायियों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा और भय का माहौल खत्म होगा।

इस विशेष मौके पर सोहराब खान, इमरान अली, अफरोज़ खान, मो०सलाउद्दीन, मो०खुर्शीद एवं नौजवान कमिटि के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *