न्यू जौहरी बाजार और बीएलबीएल में 15 जनवरी से 22 जनवरी तक ‘द ग्रेट डायमंड फेस्टिवल’ का आयोजन

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

धनबाद : न्यू जौहरी बाजार बैंक मोड़ और बीएलबीएल सरायढेला में “द ग्रेट डायमंड फेस्टिवल” 2025 का आयोजन किया जा रहा है।
सीनियर मैनेजर रुपेश सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस ऑफर में ग्राहकों को डायमंड ज्वेलरी पर 20% की छूट मिलेगी, साथ ही डायमंड ज्वेलरी के डिस्काउंटेड बिल वैल्यू का 5% गिफ्ट वाउचर मिलेगा, जिसे कपड़ों के सेक्शन में भुनाया जा सकेगा। यह ऑफर 15 जनवरी से शुरू होकर 22 जनवरी 2025 तक चलेगा। यह ऑफर बैंक मोड़ एवं सरायढेला दोनों स्टोर में चलेगा। झारखंड में पहली बार BLBL द्वारा 925 स्टर्लिंग सिल्वर ज्वेलरी की पूरी रेंज पेश की है।

शोरूम मैनेजर अमित कुमार ने कहा कि हमारे यहां ज्वेलरी के अलावा डिजाइनर लहंगे, साड़ी, कुर्तियां और गाउन, सूट, वेस्टर्न ड्रेसेस की विस्तृत रेंज भी यहां उपलब्ध है I डिजाइनर की मदद से सिलाई की सुविधा भी है। यहां ज्योतिषी से भी सलाह ले सकते हैं। बच्चों के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया प्ले रूम भी है जहाँ आप अपने बच्चों को बेबी सिटर के साथ छोड़ सकते हैं और आराम से खरीदारी कर सकते हैं। हमारे यहाँ आभूषण और कपड़े देखने के लिए अलग-अलग लाउंज हैं।
यह शोरूम झारखंड में ज्वैलरी और कपड़ों का सबसे बड़ा शोरूम है। यहां उन्नयन बचत योजना (11+1
निःशुल्क) है, जहां आप अपने सपनों के गहनों की योजना पहले से बना सकते हैं। यह स्टोर कुंदन, अनकट
पोल्की, जड़ाऊ, एंटीक, प्लेन गोल्ड, टर्की, पन्ना, प्लेटिनम और कई अन्य के उत्कृष्ट संग्रह का केंद्र है। यहां
राने गोल्ड एक्सचेंज और जर्मन कैरेटोमीटर से मूल्यांकन पर पूरी पारदर्शिता की सुविधा है। स्टडेक्स इंडिया
द्वारा कान छिदवाने का काम बहुत सावधानी से किया जाता है। एकानी और मोमेंट्ज़ की ओर से उपहार
वस्तुओं का सबसे बड़ा संग्रह। हम एमएमटीसी सिक्कों के अधिकृत विक्रेता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed