न्यू टाउन हॉल में कृषि पशुपालन विभाग की ओर से एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का किया गया आयोजन

0

*न्यू टाउन हॉल में कृषि पशुपालन विभाग की ओर से एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का किया गया आयोजन*धनबाद : न्यू टाउन हॉल में शनिववार को कृषि पशुपालन व सहकारिता विभाग की ओर से एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला किया गया। अध्यक्षता शशि प्रकाश झा ने की। उन्होंने प्रशिक्षण में शामिल लोगों को बीमा योजना, जमा बृद्धि योजना, मत्स्य पालन,पशुपालन, सब्जी उत्पादन, धान अधिप्राप्ति से संबंधित जानकारी दी गई। मुख्य अत्तिथि शशि प्रकाश झा ने मीडिया को बताया की कृषि पशुपालन सहकारिता विभाग की ओर से किसानों को समृद्ध बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा कई तरह की जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।लेकिन, कई बार जानकारी के अभाव में योजनाओं का लाभ लेने से किसान वंचित रह जाते है। इसी को ध्यान में रखते हुए विभाग ने किसानों, जन प्रतिनिधियों, लैम्पस – पैक्स के सचिव – अध्यक्ष आदि को योजनाओं से अवगत कराने उन्हें जागरूक करने को लेकर यह कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल किसान, जन प्रतिनिधि, लैम्पस – पैक्स के सचिव – अध्यक्ष आदि स्वयं योजनाओं का लाभ ले और अपने – अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा किसानों को इसकी जानकारी देते हुए उन्हें भी योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करें। ताकि सरकार का उद्देश्य पूरा हो सके, किसानों की आय में बढ़ोतरी हो।मौके पर संबंधित विभागों के अधिकारियों ने विभाग द्वारा संचालित झारखंड कृषि ऋण माफी योजना, धान अधिप्राप्ति योजना, सहकारी समिति का गठन, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, अनुदानित दर पर बीज वितरण योजना, जमावृद्धि योजना, उरर्वरक व्यवसाय, सब्जी उत्पादन, श्रमिक सहयोग समिति, कृषि उपकरण बैंक, आधारभूत संरचना निर्माण आदि के संदर्भ में विस्तार से बताया। साथ ही योजना का लाभ लेने की आहर्ता, आवेदन करने की प्रक्रिया आदि के संबंध में क्रमवार जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *