पंचायत के सभी भुगतान होंगे ऑनलाइनएमिला प्रशिक्षण

0

गोड्डा कार्यालय

द्वितीय पंचायती चुनाव के सत्र पुरा होने से महज ही कुछ माह शेष बचा है ऐसे में जहां एक तरफ चुनाव आयोग आगामी पंचायती चुनाव की तैयारियां कर रही है वहीं वर्तमान समय में सभी पंचायतों के मुखिया एवं पंचायत पदाधिकारी जल्द से जल्द कार्य को निपटाने के लिए विभागीय पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि कटिबद्ध हैं।इसी क्रम में गोड्डा जिला के बसंतराय प्रखंड भवन के सभागार में सोमवार को पंचायती राज अंतर्गत 14वें एवं 15वें वित्त आयोग समेत सभी प्रकार के भुगतान को ऑनलाइन कराने को लेकर को जिला प्रोग्राम मैनेजर निशांत कुमार की अध्यक्षता में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में बसंतराय प्रखंड के सभी चौदह पंचायतों के मुखिया,पंचायत सचिव,प्रखंड समन्वयक को ऑनलाइन भुगतान हेतु प्रशिक्षण दिया गया।ज्ञात हो कि पूर्व में 14वें वित्त आयोग के तहत होने वाली निर्माण कार्य एवं योजनाओं का भुगतान पंचायत के मुखिया और पंचायत सचिव द्वारा संयुक्त रूप से चेक के माध्यम से किया जाता था लेकिनएविभागीय आदेश पर पिछले 14वें वित्त आयोग की योजनाओं समेत सभी प्रकार की योजनाओं का भुगतान ऑनलाइन कराने का निर्देश जारी किया गया है।इस मौके पर मौजूद सभी मुखिया एवं पदाधिकारियों को प्रशिक्षण में ऑनलाइन भुगतान की पूरी प्रक्रिया व डिजिटल हस्ताक्षर की जानकारी दी गई।मौके पर रूपेश कुमार शर्मा,मुखिया नीलम देवी ,बेनु मिश्रा ,भौठी पासवान ,अफताब आलम ,हलिमा खातून ,पंचायत सचिव सीताराम वैध ,गौरीशंकर चौधरी ,अरविंद साह सहित सभी पंचायत पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *