पंचायत सचिव एवं वार्ड सदस्य की मनमानी से ग्रामीण परेशान

0

बासुकीनाथ से प्रियव्रत झा की रिपोर्ट

जरमुंडी प्रखंड के सिंहनी पंचायत अंतर्गत रायपर गांव के ग्रामीणों में पंचायत सचिव एवं वार्ड सदस्य की मनमानी को लेकर भारी आक्रोश छाया हुआ है। मालूम हो कि 14 वीं वित्त आयोग की धनराशि से बनने वाली जल मीनार के स्थल चयन के मसले पर विवाद पैदा हो गया है। ग्रामीणों के अनुसार योजना स्थल के चुनाव के विषय में  सर्वसम्मति से बजरंगबली मंदिर के पास जल मीनार के निर्माण का प्रस्ताव पारित किया था। लेकिन मुखिया एवं वार्ड सदस्य की मनमानी से व्यक्तिगत लाभ के लिए वार्ड सदस्य के घर के पास जल मीनार का निर्माण कराया जा रहा है। पूर्व में गांव वालों ने इस विवाद पर नाराजगी प्रकट करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी जरमुंडी को लिखित शिकायत की गई थी। जिसमें जल मीनार का निर्माण कार्य रोकते हुए फिर से आम सभा कराने की मांग की गई थी उसके बाद आम सभा नहीं कराया गया। ग्रामीण कहते हैं प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर जांच की मांग की गई थी बावजूद ब्लॉक से आज तक कोई भी जांच करने के लिए नहीं पहुंचा है हालांकि सामाजिक विरोध के बाद निर्माण कार्य बंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed