पथरगामा में अज्ञात एक बेहोश अधेड़ के मिलने से सनसनी

0

पथरगामा से शशी भगत की रिपोर्ट

गोड्डा-पथरगामा मुख्य पथ पर महुआसोल के समीप सड़क किनारे आज एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति अचेतावस्था में सड़क किनारे गिरा पड़ा पाया गयाद्य बताया गया कि राहगीरों की नजर उस पर पड़ी परन्तु कोरोना संक्रमण के डर से किसी लोगों ने उसे उठाने की जहमत नहीं की जिससे आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई।इसी मौके पर गोड्डा की ओर से आ रहे एक समाजसेवी ललन श्रीवास्तव ने मानवता का परिचय देते हुए 108 एंबुलेंस को सूचना देकर पथरगामा प्रशासन को भी सूचना दीद्य मिली जानकारी के अनुसार सूचना पाते ही मौके पर पहुँचे पथरगामा प्रशासन के  द्वारा उसे एम्बुलेंस से गोड्डा सदर अस्पताल पहूॅचाया गया जहाॅ चिकित्सकों द्वारा उसका ईलाज किया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक अधेड़ की स्थिती में सुधार बताया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *