पथरगामा में कोरोना ने पकड़ा रफ्तार आज 7 संक्रमित पाए गए

0

पथरगामा में आज पाए गए सात कोरोना संक्रमित
पथरगामा से शशी भगत की रिपोर्ट

जिले के पथरगामा प्रखंड में आज 7 कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई है।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रविंद्र कुमार पासवान के हवाले से हुई पुष्टि के अनुसार पथरगामा में 3 तथा सुंदरमोर में दो और दो स्वास्थ्य कर्मी को कोरोना संक्रमित पाया गया है।स्वास्थ्य कर्मी बेलसर के स्वास्थ्य उप केंद्र में एएनएम के पद पर तैनात है के पति भी संक्रमित पाए गए।पथरगामा के तीनों संक्रमित कंटेनमेंट जोन पंडित टोला के एक ही परिवार के हैं।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि सभी संक्रमितो का स्वाब का नमूना जांच हेतु धनबाद भेजा गया था।पथरगामा के तीनों संक्रमित को पूर्ण एसओपी के पालन के साथ एंबुलेंस के द्वारा सिकटिया के क्वारंटाइन केंद्र भेज दिया गया।सुंदर मोर के दोनों संक्रमित के परिवार के लोगों ने आश्वासन दिया है कि कल सुबह मोटरसाइकिल से सिकटिया पहुंच जाएंगे।जबकि एएनएम सपरिवार गोड्डा में रहती है।उन लोगों ने भी स्वयं सिकटिया क्वारंटाइन केंद्र जाने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *