पथरगामा में गड्ढे में तब्दील सड़क घंटों जाम से आम लोगों में भारी परेशानी

0

पथरगामा से शशी भगत की रिपोर्ट

पथरगामा.महागामा सीमा पर स्थित दाढ़ी घाट चौक पर बजरंगबली मंदिर के सामने सड़क पर बने गड्ढे में गोड्डा से महागामा की तरफ जा रही एल पी ट्रक के फंस जाने से तकरीबन पाॅच घंटे  तक आवागमन पूरी तरह से ठप्प होने का समाचार मिला है। बताया गया कि ट्रक के फंस जाने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों का तांता लग गया जिससे आवागमन बुरी तरह प्रभावित रहा वहीं आम जन काफी परेशान नजर आये।बताया गया कि प्रखंड प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं मिलने के बाद जाम में फंसे लोगों ने एकजुट होकर ट्रक को गड्ढा से निकालकर साइड किये जाने के बाद लगभग 10 बजे आवागमन चालु हो सका। मालूम हो कि जिले में बदहाल सड़कों के कारण  गोड्डा पीरपैंती मुख्य सड़क पुरी तरह जर्जर होकर अब अपना विभत्स चेहरा दिखाने लगा है।बताया गया कि मरम्मत का बाट जोह रहा गोड्डा पिरपैती राष्ट्रीय उच्च पथ 133 लॉकडाउन के पहले से ही इस कदर जर्जर हो गया है कि आवागमन करने वाले लोग समझ ही नहीं पाते हैं कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क। स्थिती ऐसी है कि कहीं.कहीं सड़क 5 से 6 फीट तक उखड़ गया है तो कहीं कहीं दो से 3 फीट तक गड्ढा हो गया हैऐसे में लोग जान हथेली पर लेकर आवागमन कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed