पथरगामा में चला जन स्वास्थ्य अभियान
पथरगामा से शशी भगत की रिपोर्ट
प्रखंड के तमाम स्वास्थ्य उप केंद्रों पर गहन जन स्वास्थ्य अभियान चलाया गया।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जयश्री के अनुसार कोरका घाट, रामपुर, रजौन कला, खेरा, रांगाटांड सहित तमाम उप केंद्रों पर गहन जन स्वास्थ्य अभियान चलाकर बच्चे तथा गर्भवती महिलाएं और 40 वर्ष से ऊपर के लोगों का स्वास्थ्य जांच के दौरान कोविड.19 जाॅच के अलावा डायबिटीज, कुष्ट, ब्लड प्रेशर, टीबी, एनीमिया आदि का जांच कर मरीजों को दवा दी गई। जाॅच कार्यक्रम के बाद चिकित्सकों ने मरीजों को खान.पान रहन.सहन आदि की उचित सलाह दी गई।इस मौके पर स्वास्थ विभाग के कर्मी सहित अन्य मौजूद थे।