पथरगामा में चला मास्क चेकिंग अभियान

0

पथरगामा से शशी भगत की रिपोर्ट

अंचलाधिकारी राजू कमल के निर्देश पर शनिवार की संध्या आईआरबी और गृह रक्षा वाहिनी के जवानों के साथ अंचल नाजीर शशांक शेखर ने पथरगामा.महागामा मुख्य पथ पर बाबा भगीरथ ग्राम मोड़ उर्फ तरडिहां मोड़ पर मास्क जांच अभियान चलाया।मास्क जांच अभियान के तहत संध्या  कुल 13 लोगों का चालान काटा गया और लोगों को मास्क पहनने का नसीहत भी दिया गया। इस दौरान कुछ दो पहिया वाहन चालक चालाकी बरतते हुए पुलिस दल को देखते ही तीन सवार में से एक सवार उतार कर गाड़ी पार कर चालान से जान बचाता हुआ देखा गया वहीं पुलिस को देखकर पहले ही मास्क पहनकर दो पहिया वाहन निकलते चले वहीं  प्रशासन के द्वारा बार.बार समझाए जाने पर लोगों में मास्क पहनने के लिए जागरूकता दिखने लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *