पथरगामा में चला मास्क जांच अभियान

0

पथरगामा में चला मास्क जांच अभियान

पथरगामा से शशी भगत की रिपोर्ट

पथरगामा  अंचलाधिकारी के निर्देश पर आज  पथरगामा महागामा मुख्य पथ पर दाढ़ी घाट के सुंदर नदी के ऊपर जख बाबा स्थान के समीप मास्क जांच अभियान चलाया। इस मौके पर बिना मास्क के आवाजाही कर रहे राहगीरों को रोक कर कोरोनावायरस की भयावहता की जानकारी देते हुए इससे बचने हेतु मास्क पहने जाने की अहमियत को बताते हुए मास्क पहने की अपील की गई वहीं जांच के दौरान दो दोपहिया वाहन चालक से मासिक नहीं पहनने के कारण  बिना मासक पहने लोगों से जुर्माना के तौर पर चेतावनी देते हुये सौ रूपये की राशि की वसुली की गई। इस मौके पर अंचल नाजीर शशांक शेखर एवं आर बी आई के जवान मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *