पथरगामा में छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद
पुलिस ने शराब भट्टी सहित जावा महुआ को किया नष्ट
पथरगामा से शशि भगत की रिर्पोट
पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश को मिली गुप्त सूचना के आधार पर अवैध ढंग से महुआ शराब बनाने वालों के खिलाफ चलाए गए अभियान में कई शराब भट्ठी यों को नष्ट कर बड़ी मात्रा में अवैध महुआ शराब बरामद किए जाने का समाचार मिला है स मिली जानकारी के मुताबिक पथरगामा प्रखंड के कसियातरी गांव में आज उत्पाद विभाग और पथरगामा थाना प्रभारी बलराम रावत के संयुक्त छापामारी अभियान में उक्त गांव में पांच अवैध शराब की भठ्ठी तथा शराब बनाने वाले उपकरणों को ध्वस्त कर मौके से लगभग 60 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया । मिली जानकारी के मुताबिक छापेमारी के दौरान मौके से तीन क्विंटल महुआ जावा को नष्ट कर वीरेंद्र मडैया नामक एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया । बताया गया कि छापामारी की भनक लगते ही शेष अभियुक्त मौके से भागने में सफल हो गए जहां फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है।उत्पाद निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त जगहों पर भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब की चुलाई कर स्थानीय बाजार के अलावा बिहार सप्लाई किया जा रहा है।