पथरगामा में डॉ कुमारी जय श्री बनी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी
पथरगामा में डॉ कुमारी जय श्री बनी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी
पथरगामा से शशी भगत की रिपोर्ट
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रविंद्र कुमार पासवान के कोविड संक्रमित होने के चलते असैनिक शल्य चिकित्सक.सह.मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा0 शिव प्रसाद मिश्रा के आदेशानुसार तत्काल प्रभाव से चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमारी जय श्री को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा तथा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसंतराय के भौतिक कार्यों के संपादन हेतु चिकित्सा प्रभारी का प्रभार सौंपा गया है।एक अन्य समाचार में पथरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एंबुलेंस चालक रमेश ठाकुर तथा मिश्रक संगणक चंद्रशेखर चौधरी कोविड.19 संक्रमित पाए गए है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के कोविड संक्रमित होने के उपरांत सभी स्वास्थ्य कर्मियों का एंटिजेन किट के द्वारा किए जा रहे संक्रमण जांच के दौरान दोनों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया।लैबोरेट्री टेक्निशियन विनीता कुमारी के द्वारा जांच के बाद दोनों स्वास्थ्य कर्मियों को बेहतर चिकित्सा हेतु मर्सी अस्पताल पोड़ैयाहाट इलाज हेतु एंबुलेंस के द्वारा भेज दिया गया।