पथरगामा में तीसरे दिन भी बिना मास्क पहने घूमने वालों ने भरा जुर्माना

0

पथरगामा से शशी भगत की रिपोर्ट       

पथरगामा में तीसरे दिन भी प्रखंड प्रशासन द्वारा बिना मास्क पहनकर घूमने वालों पर शिकंजा कसा गया। हमारे पथरगामा संवाददाता के अनुसार अंचलाधिकारी राजू कमल के द्वारा चलाए गए मास्क जांच अभियान के तहत गुरुवार को बेवजह पैदल घूमने वाले दुपहिया या तीपहिया एवं चौपहिया वाहन पर सवार बिना मास्क पहने 44 लोगों से 44 सौ  रूपये का चालान काट कर जुर्माने की राशि की वसुली की गई। मालूम हो कि मंगलवार को 15 लोगों से मास्क नहीं पहनने के कारण 15 सौ रूपये की वसूली जुर्माने के तौर पर वसूल की गई थी वहीं आज बुधवार को 40 लोगों से जुर्माना वसूला गया ।अंचला अधिकारी ने बताया कि यह जांच अभियान अभी लगातार चलता रहेगा जबकि राज्य सरकार ने बिना मास्क पहनकर चलने वालों के लिए जुर्माने की रकम भी बढ़ा दी है फिर भी लोग बेखौफ होकर बिना मास्क पहने घूमते नजर आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *