पथरगामा में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था चरमराई

0

पथरगामा से शशी भगत की रिपोर्ट

पथरगामा में इन दिनों लगातार कई दिनों से गंदे पानी का आपूर्ति किये जाने से लोगों में आक्रोश होने का समाचार मिला है। जा रहा है। बताया जाता है कि पानी इस कदर गंदला होता है कि उसका किसी भी प्रकार के कार्यों में प्रयोग नहीं किया जा सकता है।मालूम हो कि सुंदर नदी से जल को पाइप के द्वारा बाबा जी पहाड़ स्थित जल मीनार तक लाया जाता है जहाॅ टैंक से पानी को फिटकिरी से साफ कर और निथार कर मीनार पर लोड कर उपभोक्ताओं के घर तक पाइप के द्वारा पहुंचा दिया जाता है लेकिन इतनी प्रक्रियाओं से गुजरने के बावजूद पानी का गंदा रहना लोगों को हैरान और परेशान कर रहा है। उपभोक्ताओं को हो रही परेशानियों को लेकर जब इसके रखरखाव के जिम्मेवार पंचायत के मुखिया हेमंत कुमार पंडित से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि यहां से किया जा रहा जलापूर्ति के पानी को फिल्टर करने की कोई व्यवस्था नहीं है परंतु इससे पहले पानी को फिटकिरी के द्वारा निथार कर आपूर्ति किया जाता था जो लगभग साफ सुथरा रहता था लेकिन इधर माह भर से सुंदर नदी स्थित पंप हाउस के पंप चालक के मनमानी रवैया के चलते ऐसा सब करना संभव नहीं हो पा रहा है।पानी सप्लाई करने के ठीक आधा घंटा पहले वहां से वह पानी को छोड़ता है जिसे बिना प्रक्रिया से गुजारे डायरेक्ट सप्लाई करना यहां के आपूर्तिकर्ता की मजबूरी बन जाती है।जिसके चलते यहां के उपभोक्ता शिकायत करने पर मजबूर हो जाते हैं।बताया गया कि पंप हाउस के पंप चालक की मनमानी रवैया की शिकायत विभाग के वरीय पदाधिकारी को लिखित तौर पर किया गया है बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने से पथरगामा के लोग परेशान हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *