पथरगामा में पेयजल संकट गहराया

0

पथरगामा से शशी भगत की रिपोर्ट

पथरगामा में जल संकट गहराने से लोगों के समक्ष संकट उत्पन्न हो गया है।बताया गया कि गर्मी आने के पूर्व ही प्रखंड वासियों को पेयजल की समस्या नहीं हो इस आशय को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी बासुदेव प्रसाद नें मुखिया तथा पंचायत सचिव और जलसहिया के साथ एक बैठक आहूत कर दिशा निर्देश देते हुये जल सहिया को फंड भी मुहैया करा दिया था परंतु उसका कोई दूरगामी प्रभाव आज नहीं दिख रहा है।मालूम हो कि प्रखंड के सिमरिया.पथरिया गांव में लगे एकमात्र सोलर जल मीनार के खराब हो जाने से गांव के लोग दो माह से पेयजल के लिए तरस गए हैं।जल मीनार के पास ही लगाया गया चापाकल भी खराब हो चुका है।गांव के ही जनार्दन साह, संतोष पंडित, रावण पंडित, अनिल पंडित, मंटू साह, सुनील पंडित, परदेसी पंडित, अशोक यादव,  आदि ने बताया कि ग्राम स्तर से लेकर गोड्डा विधानसभा स्तर के जनप्रतिनिधियों के पास गुहार लगाई जा चुकी है परंतु किसी ने भी आजतक ग्रामीणों की सुध नहीं ली है बल्कि पंचायत की मुखिया सरस्वती देवी ने भी ग्रामीणों की इस समस्या की अनदेखी कर दी हालांकि इस संबंध में पूछे जाने पर मुखिया ने बताया कि यह जल मीनार पेयजल स्वच्छता विभाग के द्वारा लगाया गया है जिसके मरम्मति के लिए मुखिया के पास कोई फंड नहीं है।ग्रामीणों का कहना है कि पेयजल की किल्लत हमें इस कदर परेशान कर रही है कि हम लोगों को पीने का पानी लाने के लिए मीलों का चक्कर काटना पड़ता है।बताते चलें कि जल संकट से पथरगामा बाजार भी अछूता नहीं रह गया है।आज एक बार फिर छोटे.मोटे कारणों को लेकर पथरगामा में जलापूर्ति ठप हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed