पथरगामा में बिना मास्क पहने लोगों पर जुर्माना

0

पथरगामा से शशी भगत की रिपोर्ट

उपायुक्त भोर सिंह यादव के निर्देश पर अंचलाधिकारी राजू कमल ने बुधवार को पथरगामा चौंक पर पथरगामा थाना के प्रशिक्षु अवर निरीक्षक विनोद साह के साथ पुलिस बल के सहयोग से मास्क जांच अभियान चलाया।मास्क जांच के दौरान  बिना मास्क पहने 40 लोगों का चालान काटकर चार हजार रूप्ये जुर्माना के तौर पर वसूल की गई और रकम को अंचल नजारत में जमा कर दिया गया।बताया गया कि बिना मास्क पहने लोगों से प्रत्येक व्यक्ति से जुर्माने के तौर पर जहाॅ चालान काटा गया वही कुछ मनचले लड़कों को कान पकड़कर उठक बैठक भी कराया गया।मालूम हो कि गत मंगलवार से ही मास्क नहीं पहनने वाले लोगों के खिलाफ लगातार  कारवाई की जा रही है।मंगलवार को मास्क के जांच के दौरान वाहन का चेकिंग भी किया गया था जहाॅ बिना मास्क पहने 15 लोगों से जुर्माना वसूला गया था।अंचलाधिकारी ने बताया कि यह मास्क जांच अभियान अभी लगातार चलता रहेगा। उन्होंने लोगों से अपील भी की है बेवजह बाहर ना निकले और बिना मास्क के कहीं भी इधर उधर ना निकले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *