पथरगामा में महिला स्वास्थ्य कर्मी के पॉजिटिव से दहशत

0

पथरगामा से शशी भगत की रिपोर्ट   

पथरगामा के शांति नगर हडियासी  टोला के एक महिला स्वास्थ्य कर्मी का  स्वैब टेस्ट रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से प्रशासनिक खेमे में खलबली मच गई है। पथरगामा संवाददाता के अनुसार उक्त महिला स्वास्थ्य कर्मी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लेबर वार्ड में सफाई कर्मी के पद पर कार्यरत है तथा उसका पति सिकटिया के क्वारंटाइन केंद्र में सफाई कर्मी के रूप में प्रतिनियुक्त है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ रविंद्र कुमार पासवान ने उक्त महिला स्वास्थ्य कर्मी का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि की। पुष्टि किए जाने के उपरांत उक्त महिला स्वास्थ्य कर्मी को एहतियातन सुरक्षा घेरे के बीच एंबुलेंस के द्वारा सिकटिया क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया।कोरोना संक्रमण की सूचना पाते ही अंचलाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर शांति नगर को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए शांति नगर हडीयासी टोला  को चारों तरफ से सील कर दिया गया।लोगों के आवाजाही पर रोक लगा दी गई।मालूम हो कि आज से तीन दिन पूर्व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के नेतृत्व में प्रखंड सह अंचल कर्मी, थाना कर्मी, सभी स्वास्थ्य कर्मी एवं पीडीएस डीलरों का स्वैब टेस्ट किया गया था। चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि उक्त महिला स्वास्थ्य कर्मी के परिवार के सहित तमाम मोहल्ले वालों का स्वैब टेस्ट करवाया जाएगा साथ ही पूरे मोहल्ले को सैनिटाइज कराया जाएगा।मालूम हो कि उक्त महिला एक निजी नर्सिंग होम में भी सफाई का कार्य करती थी।इसकी सूचना पाते ही स्थानीय प्रशासन ने उक्त नर्सिंग होम को बंद करते हुए इसे पूर्णरूपेण सैनिटाइजेशन कराने का आदेश दिया गया ।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को भी सील कर दिया गया तथा मुख्य गेट पर दो पुलिसकर्मी को तैनात कर दिया गया है। वहीं चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि पूरे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को और कैंपस को सैनिटाइजेशन कराया जाएगा तथा सभी चिकित्सा कर्मी का पुनः जांच किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *