पथरगामा में लंबित विकास योजना संबंधी समीक्षा बैठक आयोजित
पथरगामा में लंबित विकास योजना संबंधी समीक्षा बैठक आयोजित
पथरगामा से शशी भगत की रिपोर्ट
पथरगामा प्रखंड के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी बासुदेव प्रसाद द्वारा विभिन्न लंबित योजनाओं की समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने 14वें एवं 15 वें वित्त आयोग निधि से लंबित निर्माणाधीन योजनाओं को तत्काल पूर्ण करने का निर्देश दिया।बैठक में उपस्थित मुखिया सहित संबंधित लोगों को जानकारी देते हुये उन्होंने जल संरक्षण पर बल देते हुए मनरेगा के तहत खाली बैठे मजदूरों को काम दिलाने के उद्देश्य से सभी पंचायतों में कम से कम रेन वाटर हार्वेस्टिंग टीसीबी वर्मी कंपोस्ट आदि 10 .10 योजनाओं को यथाशीघ्र चालू कर रोजाना कम से कम एक सौ डिमांड काटने का निर्देश दिया।बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लंबित आवासों को यथाशीघ्र पूरा करने का निर्देश देते हुये सभी पंचायत सचिव को खासतौर से निर्देश दिया गया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत छुटे हुए शौचालय योजनाओं को शीघ्र पूर्ण किया जाए।बैठक में प्रखंड समन्वयक पंचायती राज पदाधिकारी नारायण झा, रवि शंकर कुमार, प्रखंड समन्वयक नीसी कुमार, एसबीएम के मुकेश कुमार, मुखिया आलोक रंजन, किरण देवी, हेमंत पंडित, सरस्वती देवी, धनंजय राय सहित तमाम पंचायत सेवक मौजूद थे।