पथरगामा में लाभुकों के बीच 97 लाख के लोन का वितरण
पथरगामा से शशी भगत की रिपोर्ट
पथरगामा प्रखंड कार्यालय परिसर में विकास मेले का आयोजन किया गया स पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गोड्डा विधायक अमित कुमार मंडल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और निशक्त एवं वृद्धों के बीच कंबल का वितरण किया साथ ही कई लोगों को विधवा पेंशन की स्वीकृति प्रमाण पत्र दी गई स कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा स्टॉल लगाकर लगभग 97 लाख ऋण बितरण किया गया वहीं बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा भी स्टाल लगाकर ग्रामीणों को बैंक के कार्य की जानकारी दी गई साथ ही कृषि विभाग के आत्मा के द्वारा स्टॉल लगाकर किसानों को केसीसी ऋण माफी योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई स विकास मेले में आपूर्ति विभाग , सहकारिता विभाग , बाल विकास परियोजना , सामाजिक सुरक्षा पेंशन , मां योगिनी महिला विकास संघ , स्वास्थ्य विभाग आदि के स्टाल लगाए गए थे । मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण चौधरी , प्रमुख ललिता देवी , महिला प्रसार पदाधिकारी माला घोष, बीपीओ निशी कुमार सहित प्रखंड एवं अंचल के सभी कर्मी मौजूद थे।