पर्यावरण के रक्षार्थ सीआरपीएफ ने किया पौधारोपण

0


डा आर लाल गुप्ता लखीसराय
ग्लोबल वार्मिंग से निपटने एवं पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए पौधारोपण की सशक्त भूमिका मानी जाती है।
इसी उद्देश्य के साथ सीआरपीएफ कजरा सी/131 के द्वारा कमांडेंट श्री पंकज वर्मा के दिशनिर्देशों के तहत सहायक कमांडेंट श्री धर्मे्द्र कुमार के नेतृत्व में आज दिनांक 27/6/2020शनिवार को कजरा के पहाड़ी इलाके दवार्शन कोल बांध के समीप 350 विभिन्न अलग अलग किस्म के पौधे लगाए गए। जिसमें आम, जामुन, शीशम, महोगनी, गुलमोहर और कटहल के पौधे शामिल है। मौके पे कजरा पौधशाला के वनपाल वीरेंद्र कुमार पांडे
मौजूद रहे। ज्ञातव्य हो कि सीआरपीएफ कजरा के द्वारा कुल 1200 पौधे लगाए जाने है। जिसमें आज तक कुल 850 पौधे लगाए गए हैं।
इसकी जानकारी कजरा सीआरपीएफ कैंप के सहायक कमांडेंट धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पौधारोपण हरेक लोगों की प्राथमिकता में शामिल होने चाहिए। क्योंकि मानव समुदाय के द्वारा प्राणवायु के रुप में आक्सीजन गैस सांसों के द्वारा ली जाती है एवं जहरीली गैस कार्बनडाइआक्साइड छोड़ी जाती है। जबकि पौधे से हमें आक्सीजन की प्राप्ती होती और वे हमारे द्वारा छोड़े गए जहरीले गैस कार्बन डाइऑक्साइड ली जाती।अब हमारी संख्या से ज्यादा पेड़ों की संख्या नहीं होगी तो हमारे द्वारा छोड़े गए जहरीले गैस की सघनता वातावरण में हो जाएगी जिससे मानव जीवन संकट में पड़ जाएगा। इसलिए पौधारोपण बेहद आवश्यक है,जिसे बारह सौ पौधे लगाने के लक्ष्य को पुरा किया जाएगा जिसमें सीआरपीएफ द्वारा आठ सौ पचास पौधे लगाए जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed