पहला कदम के बच्चों द्वारा सीआईएसएफ प्रांगण में लगाये गए प्रदर्शनी में जमकर खरीदारी
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद में दिव्यांग बच्चों के स्कूल पहला कदम, जगजीवन नगर के तरफ से आज दूसरे दिन सीआईएसएफ के प्रांगण में दीवाली के उपलक्ष्य पर वहां के बच्चों द्वारा निर्मित सामानों की बिक्री के लिए स्टाॅल लगाया। बच्चों के द्वारा दीपक एवं हस्तकला की चीजें बनाई गई थी। स्टाॅल का उद्घाटन बीजेपी नेत्री श्रीमती रागिनी सिंह, डीएवी स्कूल के क्षेत्रीय निदेशक डाॅ.के सी.श्रीवास्तव तथा प्रिंसिपल डाॅ एन.एन.श्रीवास्तव ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सभी आगंतुक अतिथियों ने स्टाॅल में आकर जन -जन तक इन बच्चों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने की बात कहकर अपना आशीर्वाद प्रदान किया। पहला कदम की संचालिका श्रीमती अनीता अग्रवाल तथा बच्चों ने सी आई एस एफ के आरक्षी उप महानिरीक्षक के इस सहयोग हेतु धन्यवाद दिया। सी आई एस एफ के समस्त अधिकारियों और जवानों ने हस्तकला सामग्री की खरीदारी कर स्टाॅल में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। मौके पर डी ए वी,कोयला नगर के कई शिक्षकगण ने अपनी बहुमूल्य उपस्थिति दी। आज के कार्यक्रम में नंद कुमार महाराज का पूर्ण सहयोग सभी बच्चों को प्राप्त हुआ। स्थानीय क्षेत्रों के कई लोगों ने स्टाॅल में दिव्यांग बच्चों के द्वारा बनाए गए सुन्दर दीपक, तोरण, हैंगिंग,डेकोरेटिव बास्केट, पेपर प्लेट तथा लिफा़फे़ जैसी कई हस्तकला सामग्री की खरीदारी की। आज अठारह साल से बड़े दिवव्यांगों ने पहला कदम स्कूल से प्रशिक्षण पाकर समूचे समाज के समक्ष अपनी प्रतिभा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है जो वास्तव में का़बिल- ए तारीफ़ है। संचालिका श्रीमती अनिता अग्रवाल ने कहा कि अब ये बच्चे भी सभीके सहयोग से समाज की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं।