पहला कदम के बच्चों ने गांधी जयंती पर स्वच्छता रैली निकालकर स्वच्छता का संदेश दिया
मनीष रंजन की रिपोर्ट
नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल पहला कदम के बच्चों ने गांधी जयंती के अवसर पर जागरुकता अभियान के तहत रैली में जन-जन को स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिटी एसपी श्री आर .रामकुमार ने अपनी उपस्थिति देकर बच्चों का मनोबल बढाया। रैली पहला कदम स्कूल से सरायढेला थाना होते हुई पूरे परिसर में निकाली गई। संचालिका श्रीमती अनीता अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। बच्चों ने ‘स्वच्छता स्वस्थ जीवन की नींव है,’अहिंसा परमो धर्म: ‘ जैसे नारे भी लगाए। ‘रघुपति राघव राजा राम, नन्हा मुन्ना राही हूं जैसे गीत बजाकर रैली को गुंजायमान किया।स्कूल के प्रांगण में सिटी एसपी ने बच्चों के साथ मिलकर गांधी जी के जन्मदिन का केक काटकर देशप्रेम की भावना को बताया। उन्होंने बच्चों द्वारा निकाली गई जागरुकता रैली की पुरजोर प्रशंसा करते हुए समूचे समाज को पर्यावरण स्वच्छता का उद्बोधन दिया।
रैली में बच्चों ने मास्क, सेनिटाइज़र तथा सोशल डिस्टेंसिंग की महत्ता के बारे में लोगों को बताया। मौके पर पहला कदम के शिक्षकगणों ने भी अपनी भागीदारी निभाई।