होम पहला कदम स्कूल की दानपेटी चोरी करने वाले बच्चों की काउंसलिंग कर अच्छे विचार वाले बनाने की सोच AnantSoch August 6, 2022 0 मनीष रंजन की रिपोर्ट धनबाद में विशेष बच्चों का स्कूल पहला कदम सिर्फ दिव्यांग बच्चों को शिक्षा ही नहीं देती बल्कि कभी कभी बिगड़े बच्चों को उन्हे जिंदगी का पाठ पढाते हुए उन्हें अच्छा बनने की सीख भी देती है। ऐसा ही एक वाक्या आज देखने को मिला जब जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चों के विशेष स्कूल पहला कदम में गत दिनों दान पेटी की चोरी हो गई थी। मामले की सूचना स्कूल प्रबंधक द्वारा सरायढेला थाना को दी गई। मामले को तत्परता से संज्ञान लेते हुए सरायढेला पुलिस ने अथक प्रयासों से तत्काल चोरों का पता कर लिया। मामले में जगजीवन नगर के कुछ किशोर बच्चे संलिप्त पाए गए। पहला कदम की संचालिका श्रीमती अनीता अग्रवाल ने पुलिस से अनुरोध किया कि दोषी बच्चों को किसी प्रकार की सजा ना दी जाए एवं बच्चों को अपने विद्यालय में एक सप्ताह की मोटिवेशनल क्लास देने का फैसला किया। जिससे बच्चे भविष्य में अपराधिक गतिविधियों से दूर रहकर एक सच्चे नागरिक बन सकें। समाज के सभी वर्गों ने इस पहल की सराहना की। पहला कदम स्कूल प्रबंधक की तरफ से स्कूल संचालिका श्रीमती अनिता अग्रवाल ने धनबाद पुलिस की त्वरित कार्यवाही हेतू सरायढेला थाना प्रभारी श्री वीर कुमार को शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया एवं धनबाद पुलिस प्रशासन से भविष्य में भी इस प्रकार के सहयोग की आशा की। Continue Reading Previous धनबाद सदर अस्पताल में सुविधाओं को बढाने के लिए अपर मुख्य सचिव सह प्रधान सचिव, स्वास्थ्य को ईमेलNext धनबाद विधायक ने हर घर तिरंगा अभियान के लिए सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को तिरंगा वितरण किया More Stories होम किन्नरों ने मटकुरिया चेकपोस्ट से शक्ति मंदिर तक शोभा यात्रा निकाली, मंदिर कमिटी को घंटा दान किया गया AnantSoch January 7, 2025 0 होम सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया AnantSoch January 7, 2025 0 होम खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) के 124 वें स्थापना दिवस पर खान सुरक्षा पर विशेष बल दिया गया AnantSoch January 7, 2025 0 Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website