पहला कदम स्कूल के दिव्यांग बच्चों ने योग दिवस पर योगाभ्यास किया

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चों के स्कूल पहला कदम मे योगा ट्रेनर श्रीमती नीरू सचदेवा ने दिव्यांग बच्चों को योग कराया एवं योग के फायदे बताये तथा योग भी मस्ती के साथ कराया। बच्चो को सूर्य नमस्कार, एनिमल वाक, भुजंगासन, ताड़ासन वगैरह करवाया। ट्रेनर सचदेवा ने कहा कि योग बहुत सूक्ष्म विज्ञान पर आधारित विषय है जो मन एवम शरीर के बीच सामंजस्य स्थापित करने पर ध्यान के साथ करना होता है। यह स्वस्थ जीवन जीने की कला है जो विज्ञान पर आधारित है। इससे पहले योगा ट्रेनर श्रीमती नीरू सचदेवा ने दीप प्रज्जवलित कर योग शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर गिरिडीह से भी कुछ लोग आये थे। आये हुए अतिथियों ने कहा कि योग आरोग्य की चाबी है तथा इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाने की जरूरत है। दिव्यांग बच्चो को रोज योग कराने से उनमें काफी शारीरिक एवं मानसिक विकास सम्भव है। पहला कदम की संचालिका श्रीमती अनिता अग्रवाल ने बच्चों को योग कराने के साथ स्वस्थ रहने की भी कामना की।