होम पहला कदम स्कूल के दिव्यांग बच्चों ने योग दिवस पर योगाभ्यास किया AnantSoch June 21, 2022 0 मनीष रंजन की रिपोर्ट अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चों के स्कूल पहला कदम मे योगा ट्रेनर श्रीमती नीरू सचदेवा ने दिव्यांग बच्चों को योग कराया एवं योग के फायदे बताये तथा योग भी मस्ती के साथ कराया। बच्चो को सूर्य नमस्कार, एनिमल वाक, भुजंगासन, ताड़ासन वगैरह करवाया। ट्रेनर सचदेवा ने कहा कि योग बहुत सूक्ष्म विज्ञान पर आधारित विषय है जो मन एवम शरीर के बीच सामंजस्य स्थापित करने पर ध्यान के साथ करना होता है। यह स्वस्थ जीवन जीने की कला है जो विज्ञान पर आधारित है। इससे पहले योगा ट्रेनर श्रीमती नीरू सचदेवा ने दीप प्रज्जवलित कर योग शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर गिरिडीह से भी कुछ लोग आये थे। आये हुए अतिथियों ने कहा कि योग आरोग्य की चाबी है तथा इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाने की जरूरत है। दिव्यांग बच्चो को रोज योग कराने से उनमें काफी शारीरिक एवं मानसिक विकास सम्भव है। पहला कदम की संचालिका श्रीमती अनिता अग्रवाल ने बच्चों को योग कराने के साथ स्वस्थ रहने की भी कामना की। Continue Reading Previous सूर्या हाईलैंड सिटी में पर्यावरण संरक्षण के साथ योगाभ्यासNext अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गोल्फ ग्राउंड में जिला प्रशासन ने योग किया More Stories होम चोरी,लूट एवं छिनतई के तीन कांड का उद्भेदन, डीएसपी(विधि व्यवस्था) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी AnantSoch December 23, 2024 0 होम सड़क सुरक्षा हेतू जागरूकता को लेकर सेमिनार का आयोजन AnantSoch December 23, 2024 0 होम बीबीएमकेयू के पांचवे युवा महोत्सव अंतर्नाद 2024 में गुरूनानक काॅलेज ओवरऑल चैंपियन बना AnantSoch December 23, 2024 0 Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website