पहला कदम स्कूल के दिव्यांग बच्चों ने पुराना बाजार,रतनजी रोड स्थित पूजा पंडाल का विधिवत उद्घाटन किया
![](https://anantsoch.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241009-WA0019-1024x768.jpg)
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद: नारायणी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चो का विशेष स्कूल पहला कदम के दिव्यांग बच्चो को आज दिनांक 09-10-2024 बुधवार को शक्ति की देवी दुर्गा के महापर्व के अवसर पर पुराना बाजार, रतनजी रोड मारवाड़ी मोहल्ला धनबाद के श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा मंडप के शुभारंभ का सौभाग्य प्राप्त किया। सभी दिव्यांग बच्चे, सचिव अनिता अग्रवाल और सुपरवाइजर कौशल अग्रवाल ने पूजा मंडप का फीता काटकर शुभारंभ किया। स्कूल के दिव्यांग बच्चो ने माता के समक्ष एक भक्तिमय नृत्य की प्रस्तुति की जिसकी सभी दर्शकों ने भरपूर प्रसंशा की।
आयोजको के द्वारा सभी बच्चो को जलपान वितरित किया गया और पूजा के अवसर पर स्कूल बैग भेंट किए गए। उन्होंने कहा की ये उनका सौभाग्य की इन दिव्यांग बच्चो के हाथो से मंडप का शुभारंभ किया गया। सभी दिव्यांग भगवान के ही अंश हैं। हम सभी को इनकी यथा संभव मदद करनी चाहिए जिससे ये बच्चे भी अपने आपको सामान्य बच्चो की तरह समझ सके।
सचिव अनिता अग्रवाल तथा पहला कदम परिवार ने पुराना बाजार रतनजी रोड ,मारवाड़ी मोहल्ला से सार्वजनिक पूजा समिति के अध्यक्ष श्री संजय सांवारिया और सचिव श्री प्रदीप अग्रवाल, गोबिंदराम अग्रवाल, अनिल बंसल, संदीप बुधिया ,संजय सावरिया, प्रदीप अग्रवाल, प्रदीप नरनोली, कृष्ण मोदी, सुभाष लिखानिया, प्रकाश मित्तल, संजय नारनोली, मोहित अग्रवाल, राकेश मूंदड़ा, महावीर रिटोलिया, शंकर बुधिया, विमल खेतान, रामभगत अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, अनिल बंसल, राधेश्याम अग्रवाल, ज्ञानदेव अग्रवाल, शंभू नारनोली जी का आभार प्रकट करते हुए कहा की हमारे दिव्यांग बच्चो को ये सौभाग्य देकर इन बच्चों को स्पेशल महसूस करा इनके चेहरे पर आई हुई मुस्कान भगवान की सेवा के समान ही है। सभी बच्चो ने उपहार प्राप्त कर काफी प्रसन्नता जाहिर की। पहला कदम परिवार ने सभी को दुर्गा पूजा एवं नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए बुराई पर अच्छाई के विजय के पर्व की शुभकामनाएं दी।