पहला कदम स्कूल के बच्चों के अभिभावकों को बीसीसीएल परिवार ने अनाज के पैकेट वितरित किए
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद के दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष स्कूल पहला कदम जो कि नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित जगजीवन नगर स्थित है, वहां भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के द्वारा “भारत का अमृत महोत्सव “कार्यक्रम के तहत राशन का वितरण दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीसीसीएल के महाप्रबंधक (सिविल /सीएसआर) श्री बी एस घोष तथा बीसीसीएल (मुख्यालय) के श्री शाहिद ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात उनके कर कमलों से बच्चों के अभिभावकों को राशन वितरित किया गया। श्री बी एस घोष जी ने पहला कदम स्कूल की तमाम गतिविधियों का ध्यानपूर्वक जायज़ा लेते हुए अपने वक्तव्य में कहा कि मेरे पास शब्द ही नहीं है कि मैं यहां की सुव्यवस्था जो कि दिव्यांग बच्चों की उन्नति हेतु की जा रही है,उसके संबंध में कहुँ। यहां के प्रत्येक सदस्य जो इस नेक कार्य से जुड़े हैं उनका बच्चों के प्रति समर्पण सचमुच सराहनीय है। उन्होनें समाज से भी इन बच्चों के सहायतार्थ हेतु अपील की। श्री शाहिद जी ने पहला कदम के बच्चों के लिए यहाँ के सुखद वातावरण की तथा संचालिका श्रीमती अनीता अग्रवाल जी और पूरी टीम के योगदान की प्रशंसा की। श्रीमती अनीता अग्रवाल जी के द्वारा उन्हें मोमेंटो भेंट किया गया। आगंतुक अतिथियों के सम्मान में बच्चों ने नृत्य तथा गायन की उत्कृष्ट प्रस्तुती दी। अतिथिगण तथा अभिभावक बच्चों की प्रस्तुति देखकर हतप्रभ रह गए।
आज सीबीएम परिवार संस्था के द्वारा भेजे गए राशन किट भी वितरित किये गये। इस मौके पर असिस्टैंट मैनेजर (सी एस आर) बीसीसीएल की रुख़साना परवीन तथा श्री अभिजीत मित्रा मौजूद थे।