पहला कदम स्कूल के बच्चों ने पार्कलेन रिसोर्ट में होली मनाई
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद में दिव्यांग बच्चों के लिए मशहूर स्कूल पहला कदम के दिव्यांग बच्चों ने गुरुवार को गोविंदपुर के पार्कलेन रिसोर्ट में होली मनाई। पार्क लेन रिसॉर्ट के निदेशक श्री रंजीत यादव ने कहा कि दिव्यांग भी हमारे समाज के अभिन्न अंग हैं और इस अभिन्न अंग को मुख्यधारा में लाने के लिए पहला कदम द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है। उन्होंने दिव्यांगों की हर संभव सेवा करने की बात कही। पार्कलेन के अन्य निदेशक श्री संतोष यादव एवं श्रीमती प्रीति यादव ने कहा कि दिव्यांगों की सेवा मानवता की सेवा है। इस अवसर पर पहला कदम की संचालिका श्रीमती अनिता अग्रवाल ने दिव्यांगों के साथ होली मनाने के लिए पार्कलेन रिसोर्ट प्रबंधन का आभार जताया और कहा कि समाज के सहयोग से ही उनकी संस्था आगे बढ़ रही है। इस अवसर पर दिव्यांगों ने होली के गीत गाये और रंग गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई दी। इस कार्यक्रम में समाजसेवी श्री गणेश यादव, श्री बलराम अग्रवाल, श्री सुशांत सिंह, श्री कशिश व्यास,श्री सर्वजीत सिंह, श्री महेश कुमार एवं श्री रत्नेश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।