पहला कदम स्कूल के बच्चों ने गांधी जयंती पर की कार्यक्रम किए

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

नारायणी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल पहला कदम में राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी का जन्मदिन 2 अक्टूबर को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सरायढेला थाना की सब इंस्पेक्टर श्रीमती नीतू कुमारी शामिल हुई और उन्होंने सचिव अनिता अग्रवाल और बच्चों के साथ दीप प्रज्वलित कर गांधी जी की तस्वीर में माल्यार्पण किया तथा स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेते हुए जागरूकता रैली की शुरआत हरी झंडी दिखा कर की। यह जानकारी पहला कदम की संचालिका सचिव श्रीमती अनिता अग्रवाल ने दी। आज के दिन पहला कदम स्कूल के दिव्यांग बच्चों ने बहुत अच्छी तरह से गांधी जी के रूप में आये थे और स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेते हुए आसपास के क्षेत्र में झाड़ू लगाकर सफाई करते हुए सरायढेला थाना तक गए। प्रधानमंत्री द्वारा चलाये गए स्वच्छता अभियान का स्वच्छ भारत एक साझा जिम्मेदारी है का हिस्सा बन समाज को संदेश दिया कि हम भी देश के साथ है। सभी बच्चो को शिक्षकों के द्वारा गांधी जी के अहिंसा के मार्ग में चल आज़ादी के बारे में बताया गया। बच्चों ने दे दी हमे आज़ादी बिना खडग बिना ढाल, साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल आदि गीतों से मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर बच्चों के बीच गांधी जी का स्केच बनाने की प्रतियोगिता भी रखी गई जिसके विजेता बच्चों को पुरुस्कार दे कर मनोबल बढ़ाया गया। सभी बच्चों ने बापू के जन्मदिन के अवसर पर केक काटा और चॉकलेट तथा बिस्किट का लुत्फ उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *