पहला कदम स्कूल के बच्चों ने पौधारोपण कर धरती को बचाने का संकल्प लिया

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

धनबाद: नारायणी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चों का विशेष स्कूल पहला कदम में बच्चों ने आज 05-06-2024 दिन को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधा रोपण कर संकल्प लिया कि हमे पर्यावरण को स्वच्छ एवं हरा भरा बनाना है। प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद करना है।
इस अवसर पर सचिव अनिता अग्रवाल ने बताया कि पर्यावरण दिवस के अवसर पर पेड़ लगाने के साथ उनकी रख वाली कर उन्हे भविष्य के लिए बड़ा करने की जिम्मेदारी भी लेनी होगी। आइए मिलजुल कर प्रकृति को हरा भरा बना धरती को स्वर्ग बनाए।
पहला कदम परिवार ने सभी लोगो से आह्वान किया कि सभी अपने घरों के आसपास पेड़ लगाकर पानी और ऊर्जा को बचा सकते है। मानव और प्रकृति का गहरा नाता है। जहां प्रकृति है वहां जीवन है और जब इस प्रकृति को क्षति पहुंचती है तो जीवन पर असर पड़ता है।प्रकृति को सुरक्षित रखने के लिए ही 5 जून को हम पूरे विश्व में पर्यावरण दिवस मनाते है। पहला कदम परिवार ने आज जीवनदायनी धरती को बचाने के लिए प्रदूषण के कारकों को कम कर उसे संरक्षित और सुरक्षित रखने का संकल्प करने का प्रण लेते हुए छायादार तथा फल के पौधों का रोपण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *