पहला कदम स्कूल में दिव्यांग बच्चों के बीच भारतीय स्टेट बैंक की महिला मंडल ने सामानों का वितरण किया

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट दिनांक 14 – 7 – 2021,बुधवार को नारायणी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चों का स्कूल पहला कदम में भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय व्यवसायिक कार्यालय, धनबाद महिला मंडल के नेतृत्व में श्रीमती सुमित्रा राणा, श्रीमती मीरा कुमार, तथा मुख्य प्रबंधक श्री मोनू कुमार, रश्मि पाठक, तथा कुमुद शर्मा जी का आगमन हुआ। आये हुए अतिथियों ने कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलित कर के की। कल इस कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय व्यवसायिक कार्यालय, धनबाद द्वारा सी एस आर के तहत दिव्यांगजनो के उपयोग हेतु इन्वर्टर और बाई साइकिल प्रदान की गई जो कि बहुत ही सराहनीय है। सभी अतिथियों ने कहा कि झारखंड में यह अपनी तरह का पहला स्कूल है जहाँ दिव्यांग बच्चों को एक छत के नीचे सभी तरह की शिक्षा प्रदान की जाती है। सभी लोगों ने कहा कि इन बच्चों को विशेष स्नेह सहयोग एवं प्रशंसा की आवश्यकता होती है। दिव्यांग बच्चे भी प्रतिभा के धनी है उन्हें किसी से कम नही आंकना चाहिए। दिव्यांग बच्चों को अपनी शारिरिक व मानसिक सीमाओं का विस्तार करते हुए अपनी कल्पनाओं को साकार रुप देने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। हर बच्चो में कुछ न कुछ प्रतिभा होती है बस जरूरत है आप के सहयोग कि जिससे उनकी प्रतिभा सबके सामने ला सके। आज अतिथियों ने बच्चों को स्वादिष्ट अल्पाहार करवाया। स्टेट बैंक से आये सभी लोगों ने भविष्य में साथ निभाने का वादा किया। पहला कदम की संचालिका श्रीमती अनिता अग्रवाल ने भारतीय स्टेट बैंक एवं आये हुए अतिथियों का उनके सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *