होम पहला कदम स्कूल में नेशनल ट्रस्ट के निदेशक सहित कई लोगों क्रियाकलापों को देखकर सराहना की AnantSoch March 17, 2023 0 मनीष रंजन की रिपोर्टनारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चों के विशेष स्कूल पहला कदम अपनी क्रियाकलापों से लगातार सुर्खियों में बना रहता है। इससे स्कूल के बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायता भी मिलती है। आज इस स्कूल में नेशनल ट्रस्ट के निदेशक श्री यू के शुक्ला, राष्ट्रीय न्यास दिल्ली उप निदेशक श्री नवनीत कुमार तथा स्नेक दीपशिखा से श्री प्रमोद ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। उनका स्वागत भारतीय परम्परा के अनुसार बच्चों द्वारा तिलक एवं तुलसी पौधा देकर किया गया। श्री यू के शुक्ला तथा आगंतुक अतिथियों ने पहला कदम स्कूल का दिव्यांगता के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यो एवं गतिविधियों का निरीक्षण कर दिव्यांगों को स्वावलंबन के राह पर अग्रसर कराने के प्रयासों की सराहना की। स्कूल की संचालिका श्रीमती अनिता अग्रवाल ने कहा कि बहुत ही गर्व की बात है कि एल एल सी मेम्बर पहला कदम स्कूल के प्रयासों से धनबाद डिस्ट्रिक्ट में पहली बार दिव्यांग बच्चों का लीगल गार्जियन शिप सर्टिफिकेट बनवा कर नेशनल ट्रस्ट के डायरेक्टर शुक्ला जी के कर कमलों द्वार सात बच्चों को प्रदान किया गया। नेशनल ट्रस्ट के निदेशक एवं आये अतिथियो को सचिव श्रीमती अनिता अग्रवाल के द्वारा मोमेंटो दे कर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि यू के शुक्ला जी ने बहुत ही अच्छे तरीके से अपने मार्गदर्शन से दिव्यांगता के क्षेत्र में और कैसे बेहतर कार्य किया जाए जानकारी साझा की। अतिथियों ने पहला कदम के सभी दिव्यांग बच्चों का सदैव साथ निभाने का वादा किया। Continue Reading Previous उपायुक्त ने जनता दरबार कर शिकायतकर्ता की शिकायत को त्वरित निष्पादन का आदेश संलग्न पदाधिकारी को दियाNext स्कूल प्रबंधक एवं किताब दुकानों की मनमानीपन को लेकर झारखंड अभिभावक महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा More Stories होम पूर्व आईपीएस एवं महावीर मंदिर, पटना के संस्थापक आचार्य किशोर कुणाल जी को भारतीय एकता शेर सेना ने श्रद्धांजलि अर्पित की AnantSoch January 9, 2025 0 होम वरीय झामुमो नेता कुमार चमन सिंह ने झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से मुलाकात कर धनबाद के विकास को लेकर चर्चा की AnantSoch January 9, 2025 0 होम वरीय पुलिस अधीक्षक ह्रदीप पी जनार्दनन ने कोर्ट कैंपस की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, दिए कई निर्देश AnantSoch January 9, 2025 0 Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website