पहला कदम स्कूल में विशेष एक्टिविटी रूम का उद्घाटन
मनीष रंजन की रिपोर्ट धनबाद के दिव्यांग बच्चों के स्वर्ग कहे जाने वाले स्कूल पहला कदम जो नारायणी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित होता है के जगजीवन नगर स्थित विशेष स्कूल में आज दिनांक 26 -02- 2022 ,शनिवार को कोलकाता मिड टाउन लेडीज सर्कल 132 की चेयरपर्सन श्रीमती कृति अग्रवाल , कोलकाता मिड टाउन राउंड टेबल 113 के चेयर पर्सन सौरव डेनवर , दीपक अग्रवाल, प्रवेश दुदानी, अदिति दुदानी, अर्चना राॅय, कशिश व्यास तथा रंजित यादव ने अपनी उपस्थिति दी। सभी अतिथियों का स्वागत पहला कदम के परंपरा के अनुसार तिलक लगा कर एवं तुलसी का पौधा देकर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत के साथ सभी अतिथियों के द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर के किया गया। ततपश्चात अतिथियों के द्वारा ऑटिज़्म सेक्टर के एक्टिविटी ऑफ डेली लिविंग रूम का उद्घाटन फीता काट कर किया गया। इस अवसर पर पहला कदम की अध्यक्ष श्रीमती रेनू दुदानी जी मौजूद थी। दिव्यांग बच्चों के द्वारा प्रस्तुत नृत्य को देख अतिथियों का मन प्रसन्न हो गया। पहला कदम की संचालिका एवं सचिव श्रीमती अनीता अग्रवाल ने अतिथियों को शाॅल ओढ़ाकर एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। चेयर पर्सन सौरव तथा चेयर पर्सन कृति ने प्रेसिडेंट रेनू दुदानी तथा सचिव अनीता अग्रवाल का दिव्यांग बच्चों के लिए उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया। पहला कदम परिवार ने एक्टिविटी रूम प्रदान करने हेतु सबका आभार प्रकट किया। आज के इस विशेष समारोह में सभी शिक्षकों की सक्रिय भूमिका रही।