“पहले आओ पहले पाओ” के आधार पर प्रति परिवार दिया जाएगा निशुल्क एक किलो चना
आत्मनिर्भर भारत
“पहले आओ पहले पाओ” के आधार पर प्रति परिवार दिया जाएगा निशुल्क एक किलो चना
आत्मनिर्भर भारत के तहत प्रति परिवार को एक किलो निशुल्क चना दिया जाएगा। इसका वितरण पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा।
इस संबंध में विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी श्री संदीप कुमार दोराईबुरू तथा जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री भोगेंद्र ठाकुर ने बताया कि योजना के तहत सुपात्र प्रवासी श्रमिक तथा वैसे परिवार, जिन्होंने ऑनलाइन राशन कार्ड के लिए आवेदन दिया है, उन्हें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत मई एवं जून 2020 के लिए प्रतिमाह एक किलोग्राम चना निःशुल्क दिया जाएगा।
इसका वितरण एक-दो दिन में सुनिश्चित किया जाएगा। सभी पीडीएस डीलरों के यहां गोदाम से चना भेजने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है।