पांच कंटेनमेंट जोन का निर्माण

0

कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद श्री उमा शंकर सिंह के निर्देश पर अनुमंडल दंडाधिकारी श्री राज महेश्वरम ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।

यहां बना कंटेनमेंट जोन

वार्ड 21 – हीरापुर, कैलाश भवन, एचई स्कूल, भिस्ती पाड़ा।
कंटेनमेंट जोन : उत्तर में लता भवन, दक्षिण में डॉक्टर जीसी चंद्रा का घर, पूरब में गौतम मंडल का घर, पश्चिम में भिस्ती पाड़ा रोड तथा रेलवे बाउंड्री।

वार्ड 21 – धीरेंद्र पुरम, नियर शिव शक्ति मंदिर।
कंटेनमेंट जोन : उत्तर में परती भूमि तथा झा जी का घर, दक्षिण में राजेंद्र सिंह तथा गया सिंह का घर, पूरब में डॉक्टर साहब का घर, पश्चिम में कॉलोनी रास्ता तथा रघुनाथ दुबे का घर।

वार्ड 27 – हीरापुर, मिशन ऑफ नॉलेज स्कूल, श्मशान रोड, चिरागोड़ा।
कंटेनमेंट जोन : उत्तर में परती भूमि, दक्षिण में मिशन स्कूल रोड, पूरब में परती भूमि, पश्चिम में मिथिलेश का घर।

वार्ड 28 – हीरापुर, सिटी सेंटर आवासीय परिसर, नियर जालान हॉस्पिटल।
कंटेनमेंट जोन : उत्तर में जालान हॉस्पिटल बाउंड्री, दक्षिण में धनबाद बरवाअड्डा मेन रोड, पूरब में मार्केट पैलेस सिटी सेंटर, पश्चिम में सुरेश चौधरी का घर।

वार्ड 33 – श्रीनगर कॉलोनी रोड, मनईटांड।
कंटेनमेंट जोन : उत्तर में सब्जी वाला खेत, दक्षिण में प्रभुनाथ सिंह का घर, पूरब में उमाशंकर शर्मा का घर, पश्चिम में सब्जी वाला खेत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *