पांच कंटेनमेंट जोन के लिए नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति

0

बापू नगर रोड, लक्ष्मी भवन तथा होम गार्ड ऑफिसर कॉलोनी कंटेनमेंट जोन के लिए सीओ ऑफिस धनबाद में बना कंट्रोल रूम

उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण श्री अमित कुमार ने कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्तियों के मिलने के बाद पांच कंटेनमेंट जोन में कांटेक्ट ट्रेसिंग करने के लिए तथा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है। कंटेनमेंट जोन के लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है।

वार्ड 28, होमगार्ड ऑफिसर कॉलोनी, गोल्फ ग्राउंड के पास तथा वार्ड 22 के बापू नगर रोड, आरपीएस पब्लिक स्कूल के पास कंटेनमेंट जोन में प्रखंड विकास पदाधिकारी धनबाद श्री उदय कुमार रजक के नेतृत्व में कांटेक्ट ट्रेसिंग की जाएगी। वार्ड 24, लक्ष्मी भवन, उमा अपार्टमेंट के पास कंटेनमेंट जोन में उप नगर आयुक्त श्री राजेश कुमार के नेतृत्व में कांटेक्ट ट्रेसिंग की जाएगी।

होमगार्ड ऑफिसर कॉलोनी, बापू नगर रोड एवं लक्ष्मी भवन में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए श्री अरुण कुमार दास, श्री आलोक विश्वकर्मा, मोहम्मद अनीश, श्री देशराज यादव, श्री महेश चंद्र भगत तथा श्री रवि कुमार को नोडल पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है। तीनों कंटेनमेंट जोन के लिए अंचल कार्यालय, धनबाद में अंचल अधिकारी श्री प्रशांत कुमार लायक के प्रभार में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

बाघमारा प्रखंड के बौआकला उत्तर पंचायत के बौआकला कंटेनमेंट जोन में अपर समाहर्ता (विधि व्यवस्था) श्री अनिल कुमार के नेतृत्व में कांटेक्ट ट्रेसिंग की जाएगी। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए श्री राणा रंजित सिह,
डॉ मनीष कुमार, श्री अभिषेक कुमार, श्री मोहन मंडल, श्री उपेंद्र कुमार को नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है। पंचायत भवन, बौआकला उत्तर में श्री सुभाष सिंह के प्रभार में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

वार्ड 24 के न्यू छोटा खरीकाबाद कंटेनमेंट जोन में उप नगर आयुक्त श्री राजेश कुमार के नेतृत्व में कांटेक्ट ट्रेसिंग की जाएगी। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए श्री अरुण कुमार दास, श्री आलोक विश्वकर्मा, मोहम्मद अनीश, श्री देशराज यादव, श्री सिता राम बैठा तथा श्री संतोष कुमार को नोडल पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है। भूली ओपी में कार्यपालक दंडाधिकारी श्रीमती दीपमाला के प्रभार में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *