पांच कंटेनमेंट जोन के लिए सीओ ऑफिस धनबाद से कार्य करेगा कंट्रोल रूम
बीडीओ धनबाद के नेतृत्व में की जाएगी कांटेक्ट ट्रेसिंग
उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह ने वार्ड 23 कोलाकुसमा, वार्ड 24 न्यू मुरली नगर रोड, सराईढेला तथा ब्लैक डायमंड एनक्लेव, नियर बारामूरी खटाल, वार्ड 25 के गोल्डन टावर, दुर्गा मंदिर, रोड नंबर 7 तथा आकाश राज अपार्टमेंट, जेसी मल्लिक रोड में कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति मिलने के बाद कंटेनमेंट जोन में कांटेक्ट ट्रेसिंग करने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी, धनबाद श्री उदय कुमार रजक के नेतृत्व में कांटेक्ट ट्रेसिंग करने का आदेश दिया है।
साथ ही अंचल अधिकारी धनबाद, श्री प्रशांत कुमार लायक, 8340130013, के प्रभार में अंचल कार्यालय धनबाद में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।
कंटेनमेंट जोन में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए श्री अरुण कुमार दास, श्री आलोक विश्वकर्मा, मोहम्मद अनिश, श्री देशराज यादव, श्री महेश चंद्र भगत तथा श्री रवि कुमार को नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया है।