पांच महीने के बाद बासुकिनाथ मंदिर का पट श्रद्धालुओं के लिए खुला
बासुकीनाथ से प्रियव्रत झा की रिपोर्ट
देव नगरी बासुकीनाथ में गुरुवार को पांच महीने के बाद मंदिर का पट दर्शनार्थियों के लिए खोला गया। सुबह पारंपरिक सरकारी पूजा की समाप्ति के बाद सीमित संख्या में श्रद्धालुओं को मंदिर में दर्शन के प्रवेश कराया गया। स्पर्श पूजा की जगह दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं को कड़ी सुरक्षा के बीच एक दूसरे से दूरी बनाए रखते हुए कतार बद्ध सभी भक्तों ने मास्क पहनकर पूजा अर्चन किया। बताया गया कि सरकार की नई व्यवस्था के अनुसार एक घंटे में 40 श्रद्धालुओं को दर्शन कराया जाएगा। इस नियम के मुताबिक एक दिन में 160 श्रद्धालु ही दर्शन कर पाएंगे। मंदिर न्यास समिति से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 7 बजे से दिन 11 बजे तक ऑनलाइन निबंधन के द्वारा श्रद्धालु फौजदारी नाथ का दर्शन कर पाएंगे। मौके पर मंदिर प्रभारी राहुल जी आनंद जी, थाना प्रभारी एस एन सिंह ,पंडा धर्म रक्षिणी सभा के अध्यक्ष मनोज पंडा ,मंदिर प्रबंधक सुभाष राव सहित पंडा पुरोहित समाज के दर्जनों लोग मौजूद थे।