पाईप जलापूर्ति योजना के तहत कार्य कर रहे ठीकेदार का तीन दिनों बाद भी सुराग नहीं
गोडडा कार्यालय
अदानी कंपनी में पानी आपूर्ति हेतु पाइपलाइन बिछाए जाने का काम कर रहे कंपनी के मालिक मोहम्मद फरीद खान पिछले तीन दिनों से लापता होने का समाचार मिला है। मिली जानकारी के मुताबिक लापता खान के पुत्र मोहम्मद सैफ अली खान ने मेहरमा थाना में एक आवेदन देकर बताया है कि गत 10 मार्च को उनके पिता अपनी गाड़ी से भगैया गांव से गोड्डा के लिए निकले थे स बताया है कि गांव से निकलने के 2 घंटे के बाद लगभग 12 बजे उनकी बातचीत अपने पिता हुई थी लेकिन बातचित के बाद से ही उनका मोबाइल बंद पाया जा रहा है स मालूम हो कि पश्चिम बंगाल के बर्नपुर आसनसोल के रहने वाले मोहम्मद खान साहेबगंज जिले के मिर्जाचैकी थाना क्षेत्र के भगैया गांव में किराए के मकान में रह कर अदानी फाउंडेशन में पेयजल आपूर्ति हेतु पाइप लाइन बिछाने के काम में पेटी कॉन्टैक्टर के रूप में कार्य कर रहे थे स इस संबंध में जानकारी लिए जाने पर मेहरमा पुलिस इंस्पेक्टर रामाकांत तिवारी ने बताया िकइस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर लापता खान की खोजबीन की जा रही है। उन्होंने बताया कि लापता खान का अंतिम लोकेशन भागलपुर के जगदीशपुर के पास पाया गया है जहाॅ पुलिस टीम को भेजकर मामले की जाॅच की जा रही है। उधर पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा की लापता खान को सुरक्षित बरामद करने के लिए पुलिसिया कार्रवाई तेज कर दी गई है । उन्होंने बताया कि इस मामले में हर बिंदु पर जांच जारी है स फिलहाल लापता खान के तीन दिनों के बाद भी कोई सुराग नहीं मिलने से परिजनों ने पुलिस को आवेदन देकर इस संबंध में कार्रवाई करने की मांग की है।फिलहाल लापता खान के परिजन बंगाल से लेकर झारखं डमें उनके संभावित ठीकानों पर संपर्क कर उनके तलास में जुटे हैं।