पार्क क्लिनिक को संक्रमित मरीजों का उपचार करने की अनुमति
हीरापुर, पार्क मार्केट स्थित पार्क क्लिनिक को कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार करने की अनुमति प्रदान की गई है।
इस संबंध में उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह ने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, जिले में निजी चिकित्सालयों की भागीदारी के साथ मरीजों को उपचार उपलब्ध करा रहा है।
उन्होंने बताया कि पार्क क्लिनिक के भौतिक सत्यापन के दौरान उन्होंने आईसीयू एवं नॉन आईसीयू कोविड वार्ड में उपचार की अनुमति देने का अनुरोध किया था।
उनके अनुरोध पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद द्वारा विचार किया गया और विचार के पश्चात पार्क क्लिनिक को तत्काल प्रभाव से 9 आईसीयू एवं 5 नन आईसीयू ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की अनुमति प्रदान की गई है।
अनुमति प्रदान करने के साथ पार्क क्लिनिक को सचिव, स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखंड रांची के द्वारा निर्गत आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है। डॉ हरेंद्र सिंह, निश्चेतक, पार्क क्लिनिक को मेडिकल नोडल पदाधिकारी व श्री अजय कुमार सिन्हा, यूएचएस, बसेरिया को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया है।
मेडिकल नोडल पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी प्रतिदिन संध्या 3:00 बजे तक अस्पताल में इलाज हेतु बेड की व्यवस्था तथा रियल टाइम बेसिस पर इसकी सूचना कोविड कंट्रोल रूम के प्रभारी श्री सुशांत मुखर्जी को उपलब्ध कराएंगे।