पार्क मार्केट के रक्त दान शिविर में 18 यूनिट रक्त संग्रह किया गया

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे धनबाद में जहाँ प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है वैसे में अस्पतालों में रक्त की भारी कमी हो रही है। ऐसे में धनबाद के सामाजिक संस्थाओं एवं चैंबर ऑफ काॅमर्स के द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित कर कुछ हद तक रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए प्रयत्नशील रहते हैं। आज इसी सिलसिले में पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज और धनबाद चेंबर ऑफ कॉमर्स,पार्क मार्केट, हीरापुर के संयुक्त तत्वाधान में पार्क मार्केट स्थित विवेकानंद चौक पर रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया।

रक्तदान शिविर का उद्घाटन पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष सह फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चेंबर ऑफ काॅमर्स के महासचिव श्री अजय नारायण लाल, धनबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री संजीव चौरसिया, सचिव श्री विनोद अग्रवाल, पुराना बाजार चैंबर के सचिव श्री श्रीकांत अग्रवाल, हटिया चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री मनोरंजन सिंह , सचिव श्री श्रीकांत सौंडिक एवं श्री पवन अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया। आज के रक्तदान शिविर में 18 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। आज के इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने में श्री विकास अग्रवाल, श्री सुमित मित्तल ,श्री नितेश अग्रवाल ,श्री मोहित अग्रवाल ,श्री साकेत मित्तल एवं अन्य का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *