पार्क मार्केट चैंबर के सदस्यों ने सहयोग कर टूटे सड़क का निर्माण किया

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

किसी भी मार्केट क्षेत्र के रखरखाव के लिए हमेशा सरकार के तरफ से ही काम हो ऐसे सोचने की जरूरत नहीं है। अगर मार्केट के लोगों में लगन हो तो छोटे छोटे कामों को आसानी से किया जा सकता है। आज ऐसा ही उदाहरण धनबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स, पार्क मार्केट, हीरापुर क्षेत्र के दुकानदारों ने आपसी सहयोग कर डीजीएमएस के सामने मुख्य सड़क से पार्क के अंदर जाने वाली सड़क के मुख्य द्वार पर टूटे हुए सड़क की मरम्मत करायी गई। पिछले कई दिनों से वहां काफी परेशानी हो रही थी। उस जगह के निर्माण के लिए मार्केट के सदस्यों यथा संचिता, अजय इलेक्ट्रॉनिक, बालाजी श्रृंगार, स्टाइल शूज, बहुरानी, स्वागतम साडीज, सुहागन, वी के फुटवियर, स्टील सेंटर, कृष्णा स्टील,शी, फलवाला जूसवाला, न्यू गहना ज्वेलर्स आदि ने सहयोग दिया।
मौके पर चैंबर के तरफ से अध्यक्ष श्री संजीव चौरसिया,सचिव श्री विनोद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री मनीष रंजन, संरक्षक श्री रामाशीष वर्मा सहित कई सदस्य उपस्थित थे।
चैंबर के पदाधिकारियों ने सदस्यों के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया एवं कहा कि आने वाले दिनों में पार्क में भी पौधारोपण कर सुंदर बनाने की कोशिश की जायेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *