पाॅलिटेक्नीक विनोद बिहारी चौक के अधुरे मरम्मतीकरण को लेकर प्रधान सचिव को पत्र लिखकर शिकायत

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट धनबाद की अति महत्वपूर्ण सड़क जो एक बाई पास के रूप में भी काम में आती है तथा धनबाद के महत्वपूर्ण घनी आबादी को जोड़ने वाली सड़क जो धनबाद पॉलीटेक्निक से विनोद बिहारी चौक को जोड़ती है का निर्माण कार्य तीन महीने में पूरा कर दिया गया है जो अभी भी अधुरा ही है। इस सड़क के मरम्मतीकरण के लिए एक महीने का वक्त लिया गया था पर तीन महीने बीत जाने के बावजूद पुलिया के बगल में सड़क खुली रख दी गई है। धनबाद के सामाजिक कार्यकर्त्ता और लोकहक मानव सेवा काउंसिल के केंद्रीय उपाध्यक्ष कुमार मधुरेंद्र सिंह ने झारखंड राज्य के पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखकर ईमेल कर जानकारी दी है तथा पथ निर्माण में बरती जा रही लापरवाही से आम जनमानस कभी भी दुर्घटनाग्रस्त होकर अपनी जान तक गंवा सकता है। उन्होंने पथ मरम्मतीकरण के संवेदक की उदासीन रवैये तथा पथ निर्माण विभाग धनबाद प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता एवं सहायक अभियंता के शिथिल रवैये की भी बात कही है। उन्होंने अपनी शिकायत पत्र में प्रधान सचिव महोदय से तत्काल इस सड़क की मरम्मत कर सुरक्षित बनाने का आग्रह किया है। साथ ही साथ धनबाद की लाइफलाइन कही जाने वाली सड़क पर बने फ्लाईओवर के मरम्मतीकरण के लिए बनाई गई रिपोर्ट को जल्द से जल्द अमलीजामा पहनाकर बैंक मोड ओवरब्रिज को एक नयी जिंदगी देने के लिए भी विशेष अपील की है। धनबाद का यह फ्लाईओवर लगभग पैंतालीस साल पहले बना है और इस पर से प्रतिदिन लाखों गाड़ियां गुजरती हैं। उन्होंने इस पत्र की प्रति पथ निर्माण विभाग के धनबाद प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता तथा स्थानीय दैनिक के संपादकों को भी दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed